सोन‍िया गांधी ने घर पर बुलाई मीटिंग उसमें भी नहीं पहुंचे शश‍ि थरूर क्‍या दिया जवाब

सोनिया गांधी के आवास पर बुलाई गई मीटिंग में शशि थरूर का न पहुंचना, बहुत कुछ कहता है. अब तक कांग्रेस नेता अध्‍यक्ष से अलग सुर रखते रहे हैं, कई बार सवाल भी उठाए हैं, लेकिन कोई भी बड़ा नेता गांधी पर‍िवार की बात को ठुकराता नहीं है. लेकिन थरूर की दूरी काफी कुछ कह रही है.

सोन‍िया गांधी ने घर पर बुलाई मीटिंग उसमें भी नहीं पहुंचे शश‍ि थरूर क्‍या दिया जवाब