दोषियों की संपत्ति क्यों न नीलाम की जाए CJI सूर्यकांत के सख्त तेवर अब बच नहीं पाएंगे कसूरवार
Supreme Court CJI on Acid Attack: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सूर्यकांत की बेंच ने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों की संपत्ति नीलाम कर मुआवजा देने का सुझाव दिया. जस्टिस सूर्याकांत ने कहा कि 3 लाख रुपये की मदद नाकाफी है. कोर्ट ने शाहीन मलिक की 16 साल लंबी कानूनी लड़ाई पर संज्ञान लेते हुए राज्यों से एसिड अटैक का पूरा डेटा मांगा है. साथ ही तेजाब पिलाने वाले पीड़ितों को भी दिव्यांगता श्रेणी में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.