नर्स का पिकअप ड्राइवर पर आया दिल प्रेमी बोला-अभी थोड़ा ठहरोजानें क्या हुआ
नर्स का पिकअप ड्राइवर पर आया दिल प्रेमी बोला-अभी थोड़ा ठहरोजानें क्या हुआ
Churu News : दिल किसी की सूरत और हैसियत देखकर नहीं आता है. दिल को तो जो भा जाता है उसी पर आ जाता है. फिर वह जात-पांत, ऊंच नीच और अमीर गरीब कुछ भी नहीं देखता. लेकिन उस प्यार को पाने के लिए कई तरह की मुसिबतों का सामना करना पड़ता है. चूरू में एक ऐसी ही कहानी सामने आई है.
चूरू. प्यार अंधा होता है. यह ना तो उम्र का बंधन देखता है और ना ही मैरिड और अनमैरिड के फेर में पड़ता है. प्यार उम्र और रिश्तों की सरहद से परे होता है. यह कभी भी किसी को भी हो जाता है. बाद में भले ही कितनी मुसिबतों का सामना करना पड़े. प्रेमी जोड़ा हर बाधा को पार करने के लिए तैयार हो जाता है. फिर चाहे परिवार दुश्मन बने या फिर जमाना. प्रेमी हर हाल में अपनी मंजिल को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन चूरू में सामने आई एक प्रेम कहानी कुछ अलग है.
इस प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शादी तो कर ली लेकिन बाद में आई मुसिबतों से यह थोड़ा घबरा गया. यह प्रेम कहानी एक नर्स और पिकअप ड्राइवर की है. सुजानगढ़ की 22 साल की नर्स काजल का पिकअप ड्राइवर सुनील (23) पर दिल आ गया. सुनील महज आठवीं तक पढ़ा लिखा है. लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो वे मस्ती में खो गए.
पत्नी बनी प्रेमिका को घर ले जाने से हिचका
दोनों ने फिर शादी भी कर ली. लेकिन बात जब पत्नी बनी प्रेमिका को घर ले जाने की बात आई तो प्रेमी हिकचने लगा. उसने काजल से कहा कि अभी थोड़ा ठहरो. तुम्हारे भाइयों ने मेरे आसपास फिल्डिंग जमा रखी है. वो उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं. अगर थोड़ा बहुत भी ऊंचा नीचा हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे. आखिरकार कोई बात नहीं बनती देखकर ये प्रेमी जोड़ा अब सिक्योरिटी की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंचा.
अस्पताल में हुई थी दोनों की मुलाकात
काजल ने बताया कि सुनील से उसकी पहचान एक साल पहले हुई थी. वह सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में काम करती है. करीब एक साल पहले सुनील के पिता की तबियत खराब होने पर वह उन्हें अस्पताल लेकर आया था. पहली ही मुलाकात में दोनों एक तरफ आकर्षित हो गए. फिर दोनों का प्यार मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिये परवान चढ़ने लगा. काजल ने सुनील के बारे में अपने घरवालों को बताया. लेकिन रिश्ता अंतरजातीय होने की वजह से काजल के घर वालों ने रिश्ते से इनकार कर दिया.
पहले दादर गए और फि चूरू आकर शादी की
बाद में हालात को देखते हुए घरवाले उस पर शादी का दवाब बनाने लगे. इस पर काजल ने 8 नवंबर को घर छोड़ दिया और सुनील के साथ दादर चली गई. वहां 10 दिन तक रहने के बाद वे चूरू वापस आ गए. 18 नवंबर को दोनों ने शिव मंदिर में लव मैरिज कर ली. दोनों की शादी का जैसे ही काजल के घरवालों को पता चला तो उन्होंने उनको धमकाना शुरू कर दिया। इससे सुनील काजल को घर ले जाने से हिचकने लगा. उसे काजल के भाइयों और परिवार वालो से डर लगने लगा. अब दोनों ने फैसला किया है कि वे साथ ही रहेंगे चाहे जो कुछ हो गए.
प्रेमिका के परिजन धमकी दे रहे हैं
इसी सिलसिले में दोनों शादी के डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए 16 दिसंबर को चूरू कोर्ट पहुंचे. बाद में एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की. प्रेमी जोड़े का कहना है कि वे खौफ के साए में हैं. काजल के परिजन उन्हें धमकियां दे रहे हैं. काजल ने बताया कि उसके पिता, बुआ, ताऊ और चचेरे भाई उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए.
Tags: Love, Love Aaj Kal, Love affair, Love marriage, Love StoryFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed