भाग कर की शादी फिर एक दिन आधी रात को लौटा ससुराल… जमकर खेला खूनी खेल
भाग कर की शादी फिर एक दिन आधी रात को लौटा ससुराल… जमकर खेला खूनी खेल
Crime News: महिला काफी वक्त से वापस अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. पति से झगड़े के बाद वो अलग हो गई थी. युवक अपना रिश्ता खराब होने के लिए सास ससुर को जिम्मेदार मानता था. यही वजह है कि उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
हाइलाइट्स युवक और युवती ने एक साल पहले भाग कर शादी की थी. बाद में झगड़े के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. युवक रिश्ता तबाह होने के लिए सास-ससुर को जिम्मेदार मानता है.
हैदराबाद. तेलंगाना के वरंगल जिले के रहने वाले एक युवक की एक महिला से दोस्ती हुई और बाद में वो प्यार में बदल गई. हालांकि महिला के परिवार वालों को इस रिश्ते से ऐतराज था. जब वो राजी नहीं हुए तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली. हालांकि उनका यह रिश्ता एक साल भी नहीं टिक सका. पत्नी घर छोड़कर वापस अपने मायके आ गई. यह बात युवक को नागवार गुजरी. वो आधी रात को अपने ससुराल पहुंचा और फिर ऐसा खूनी खेल खेला जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी.
युवक ने गुरुवार को अपनी पत्नी के माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी से अलगाव के लिए उसके माता पिता को जिम्मेदार मानता था. पुलिस ने कहा कि यह घटना आज तड़के हुई. आरोपी ने महिला और उसके भाई पर भी हमला किया, हालांकि वो जैसे-तैसे अपनी जान गंवाने में कामयाब रहे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार जब महिला का परिवार अपने घर के बाहर सो रहा था, तब आरोपी ने उनपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे इस हमले में महिला के बुजुर्ग माता-पिता की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली वालों सावधान! फिर शहर में चलने वाला है अवैध निर्माण पर बुलडोजर, हाईकोर्ट का आदेश
पुलिस के मुताबिक आरोपी और महिला पिछले साल घर से भागकर साथ में रहने लगे थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. पिछले छह महीने से महिला अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के माता-पिता से रंजिश रखता था क्योंकि वह समझता था कि उन्होंने ही महिला को उससे दूर किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी और उस पर और उसके भाई पर भी हमला किया.
Tags: Crime News, Husband Wife Dispute, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 20:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed