हमने खत्म कराई पाक वाली जंग भारत ने अमेरिका बनने चले चीन के होश ठिकाने लगाए
भारत–पाकिस्तान सैन्य तनाव पर चीन के विदेश मंत्री ने मध्यस्थता का दावा किया था. वांग यी ने दावा किया कि इस वर्ष चीन द्वारा “मध्यस्थता किए गए” हॉटस्पॉट मुद्दों की सूची में “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव” भी शामिल है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी का बयान, चीन ने भारत–पाक तनाव समेत कई वैश्विक संघर्षों में मध्यस्थता की. इस पर भारत सरकार का बयान आया है.