छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में नो रूम पर अभी भी मिल सकता है कंफर्म टिकट
छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में नो रूम पर अभी भी मिल सकता है कंफर्म टिकट
Train Ticket Booking: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यदि आप ट्रेन से बिहार जाना चाहते हैं तो आपने रिजर्वेशन करवा लिया होगा. यदि आपने अभी तक टिकट बुकिंग नहीं करवाई है तो अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, अभी भी एक तरीका है, जिससे आप प्रीमियम ट्रेनों में कंफर्म टिकट ले सकते हैं.
नई दिल्ली/पटना. दिवाली और छठ पूजा के मौके पर दिल्ली एनसीआर से लाखों की तादाद में लोग खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) अपने घर जाते हैं. हवाई जहाज से भी लोग महापर्व पर अपने घरों को जाते हैं, लेकिन अधिकांश लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. ऐसे में दीपावली और छठ के समय ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. इंडियन रेलवे को स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं, ताकि लोग सही सलामत अपने घर पहुंच सकें. सामान्य तौर पर 120 दिन पहले टिकट बुकिंग के लिए विंडो खुल जाता है. हर बार की तरह इस साल भी विंडो ओपन होते ही बिहार जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. नई दिल्ली-हावड़ा (वाया गया), दिल्ली-हावड़ा (वाया पटना-किउल), दिल्ल-लनऊ-गोरखपुर-मुजफ्फरपुर जैसे रेल रूट पर चलने वाली तमाम रेगुलर ट्रेनों में रिग्रेट का बोर्ड टंग चुका है.
दिवाली और छठ के मौके पर बिहार के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली तमाम प्रमुख ट्रेनों में अब टिकट नहीं बचा है. जिन्होंने अभी तक टिकट नहीं लिया उनके लिए कंफर्म टिकट हासिल करने का एक और मौका है. दरअसल, सामान्य तरीके से ट्रेन डिपार्चर से 120 दिन पहले टिकट बुक कराना होता है. दिवाली और छठ पूजा की तिथि को देखते हुए उसका कैलकुलेशन कर टिकट की बुकिंग कराना अनिवार्य था. अब इन दोनों महापर्व के डेट्स पार हो चुके हैं. टिकट विंडो ओपन होने के चंद मिनटों में भी स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक की टिकटें बुक हो गईं. अब दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से बिहार जाने वाली ट्रेनों में नो रूम है. मतलब यह है कि उनमें टिकट बाकी नहीं है.
दिल्ली में लंच और पटना में सुबह का ब्रेकफास्ट, बिहार जाने वाली ये हैं 5 सुपर ट्रेन, शाही सफर का भी ले सकते हैं आनंद
तत्काल कोटा
दीपावली या छठ महापर्व पर बिहार जाने के लिए हजारों की तादाद में लोग टिकट बुक करवाते हैं. जो लोग सामान्य तरीके से टिकट बुक नहीं करवा सके उनके लिए अब एक और मौका है कि वे बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म टिकट हासिल कर सकें. दरअसल, ट्रेन के डिपार्चर से एक दिन पहले तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक होता है. तत्काल कोटा के तहत संबंधित ट्रेनों की सभी श्रेणियों में कुछ सीटें रिजर्व रहती हैं, ताकि अचानक से किसी को कहीं जाना पड़े तो वे लोग टिकट बुक करा सकें. दिवाली-छठ पर घर जाने के इच्छुक लोग तत्काल कोटा के तहत बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म टिकट हासिल करने का प्रयास कर सकते हैं.
कब है दिवाली-छठ?
दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर बड़ी तादाद में लोग बिहार जाते हैं, ऐसे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हैं. बता दें कि इस बार दीपावली का त्योहार 1 नवंबर 2024 को है. वहीं, छठ पूजा के लिए पहला और सांध्यकालीन अर्घ्य 7 नवंबर और 8 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. सुबह के अर्घ्य के साथ ही महापर्व का समापन हो जाएगा.
Tags: Chhath Puja, Diwali festival, Indian railwayFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 20:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed