महाराष्ट्र में इस साल चुनाव कौन मारेगा बाजी शरद पवार ने समझाया गणित
महाराष्ट्र में इस साल चुनाव कौन मारेगा बाजी शरद पवार ने समझाया गणित
महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने बता दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा. किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं.
महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना हावी रही, उसे साफ है कि विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला कड़ा होगा. राजनीतिक विश्लेषक तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने समझा दिया कि किसको कितनी सीटें मिलने वाली हैं.
एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी गठबंधन 288 में से 225 सीटें जीतेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इसके पीछे का गणित भी समझाया. शरद पवार ने कहा, विपक्ष ने 2019 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से सिर्फ छह सीटें जीती थीं, लेकिन 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया. महाराष्ट्र गलत हाथों में है. लोकसभा चुनाव में लोगों ने ऐसे नतीजे दिए हैं जो बदलाव का संकेत देते हैं. तस्वीर यह है कि विपक्ष विधानसभा चुनाव में कम से कम 225 सीटें जीतेगा.
अभी महायुति सत्ता पर काबिज
महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली महायुति सत्ता पर काबिज है. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर महाविकास अघाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रही है. एमवीए ने 2024 के चुनावों में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की हैं.
आज होगा असली इम्तिहान
विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को सत्ता का सेमीफाइनल होना है. महाराष्ट्र में एमएलसी की 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें से 10 सीटों पर जीत आसान है, लेकिन 11वें सीट पर पेच फंस गया है, क्योंकि 12वां प्रत्याशी उतार दिया गया है. इससे तय है कि विधायकों की जोड़तोड़ होगी. कुछ अपनी अंतररात्मा की आवाज सुनकर भी फैसला लेंगे. इसलिए इसमें जो भी गुट बाजी मारेगा, वह विधानसभा चुनाव में भी नई ऊर्जा के साथ उतरेगा.
Tags: Maharashtra election 2024, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed