जहां INS विक्रांत का घर पास में न्यूक्लियर प्लांट वहीं पहुंचा चीनी जासूस
China Spying Bird: देश एक-दूसरे की जासूसी कराने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं. हर तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं, ताकि शत्रु देशों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके. कर्नाटक में एक पक्षी को पकड़ा गया है, जिसपर चाइना मेड GPS लगा हुआ पाया गया है.