प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की 10 मिनट तक चली मीटिंग

केरल की वायनाड संसदीय सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन में उनके कक्ष में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी को चावल से बनी डिश खिलाई. इस दौरान गडकरी ने प्रियंकी की कई मांगों पर हामी भरी लेकिन एक सड़क जो राज्य सरकार की थी, उसके बारे में गडकरी ने कहा कि ये मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं है इसे राज्य सरकार को बनाना होगा. इस पर प्रियंका गांधी ने हंसते हुए कहा कि कोई नहीं राज्य में हमारी सरकार बनने वाली है. हम तब उसे बनवा लेंगे. संसद ने नोकझोंक के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात काफी सहज और सुखद है. एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए पक्ष विपक्ष में ऐसी मुलाकातें अच्छी चीज है. इससे पहले प्रियंका ने सदन में कहा कि वह जून महीने से आपसे अप्वाइंटमेंट की मांग कर रही है. तभी गडकरी ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आप तुरंत मेरे कक्ष में आ जाइए. अप्वाइंटमेंट की कोई जरूरत नहीं है. हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं.

प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की 10 मिनट तक चली मीटिंग