राजस्थान के 3 विधायकों ने तोड़ा जनता का विश्वास अब लटक गई कार्रवाई की तलवार
राजस्थान के 3 विधायकों ने तोड़ा जनता का विश्वास अब लटक गई कार्रवाई की तलवार
Jaipur News : विधायक निधि में कमीशनखोरी के मामले को लेकर चर्चा में राजस्थान के तीन विधायकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. विधानसभा की सदाचार कमेटी ने विधायकों के इस कृत्य को जनता का भरोसा तोड़ने वाला मामला बताया है. कमेटी ने तीनों नोटिस थमाकर जवाब-तलब किया है. इन विधायकों में भाजपा के खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की हिंडौन विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) की निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शामिल हैं.