राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में चंपारण की 7 बेटियों का जलवा अंडर-14 और 17 में चयन

Women Football Players Selection: चम्पारण की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दरअसल, ज़िले के गौनाहा प्रखंड के एक छोटे से गांव सीठी से सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. गौनाहा की ये सभी बेटियां बिहार महिला फुटबॉल टीम में शामिल हैं.

राष्ट्रीय महिला फुटबॉल में चंपारण की 7 बेटियों का जलवा अंडर-14 और 17 में चयन