Vansda Assembly Seat Result कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक जानें अपडेट
Vansda Assembly Seat Result कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक जानें अपडेट
Vansda Assembly Election Result 2022. वांसदा विधानसभा चुनाव (Vansda Assembly Election) में वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. वांसदा सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था.
Vansda Assembly Election Result 2022 LIVE Update: गुजरात विधानसभा 2022 में वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वांसदा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. वांसदा विधानसभा सीट नवसारी जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति एसटी (ST) के लिए आरक्षित है. इस बार कांग्रेस ने सीटिंग विधायक अनंत कुमार हसमुखभाई पटेल (Anant Kumar Hasmukhbhai Patel) पर ही कांग्रेस ने भरोसा जताया है. इसके अलावा बीजेपी ने पीयूष कुमार कांतिलाल पटेल (Piyush Kumar Kantilal Patel) और आम आदमी पार्टी ने पंकज पटेल (Pankaj Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है.
वांसदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस एक दशक से कब्जा जमाए हुए है. इस बार के चुनावी दंगल में भी कांग्रेस अपनी जीत का दम भर रही है. अब सवाल यह है कि यहां अपनी सत्ता काबिज रख कर क्या कांग्रेस हैट्रिक मार पाएगी या फिर बीजेपी या आम आदमी पार्टी बारी मारेगी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा कर दिया है.
2017 चुनाव में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत
साल 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस के अनंत कुमार हसमुख भाई पटेल को 110,756 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के माहला गणपतभाई उलूकभाई को 92,363 वोट ही हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 18,393 वोट का रहा था.
वांसदा सीट पर लगभग तीन लाख वोटर्स
वांसदा विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 299622 है. इसमें 152445 महिला मतदाता हैं तो वहीं 147177 पुरुष मतदाता हैं. यदि गुजरात के कुल वोटर की संख्या देखी जाए तो 4, 90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरुष वोटर्स हैं. तो वहीं 1417 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:55 IST