काला जठेड़ी के खास की हत्याः ताश की बाजी और हुक्का गुड़ागुड़ा रहा था अनुज

Jhajjar Gangwar: एफएसएल टीम ने भी मौके की जांच की है. उधर, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है. हमलावरों की संख्या तीन से चार हो सकती है.

काला जठेड़ी के खास की हत्याः ताश की बाजी और हुक्का गुड़ागुड़ा रहा था अनुज
झज्जर. हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथी की हत्या की गई है. तीन नकाबपोशों ने गुरुवार शाम को झज्जर में यह घटना पेश आई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हुई है, लेकिन बदमाशों ने मुंह कपड़े से ढक रखा था. जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ रोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक पंजाब रसोई के पास यह वाक्या पेश आया है. पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां मारी गई हैं. दरअसल, जेल में बंद काला जठेड़ी का खास अनुज यादव पंजाबी रसोई के पास प्रॉपर्टी का काम करता था और यहां पर उसने अपना दफ्तर खोल रखा था. घटना के दौरान अनुज अपने साथियों से साथ दफ्तर में ताश खेलते हुए हुक्का-पी रहा था. इसी दौरान कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने अनुज के कार्यालय में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. हमलावरों ने कई राऊंड फायरिंग अनुज यादव पर की, जिसकी वजह से वह वहीं पर ढेर हो गया. हांलाकि अनुज के साथ उस समय उसके कई अन्य साथी भी थे,लेकिन हमलावरों का टारगेट केवल अनुज था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की छानबीन की. हमलावरों की गोलियों का शिकार अनुज यादव को उसी समय शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. झज्जर सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओं ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने के लिए आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. सूचना के बाद पुलिस द्वारा चारों तरफ की नाकाबंदी भी कराई गई,लेकिन हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से करीब एक दर्जन गोलियों के खोल बरामद किए है. एफएसएल टीम ने भी मौके की जांच की है. उधर, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है. हमलावरों की संख्या तीन से चार हो सकती है. Tags: Gang war, Gangster Lawrence Vishnoi, Gangsters in Punjab, Haryana news live, Haryana News Today, Jhajjar newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed