हल्द्वानी: भारी बारिश से टूटी सड़क 10 ग्राम सभाओं का शहर से कटा संपर्क मुश्किल में 20000 लोग
हल्द्वानी: भारी बारिश से टूटी सड़क 10 ग्राम सभाओं का शहर से कटा संपर्क मुश्किल में 20000 लोग
Haldwani News: बारिश की वजह से अमृतपुर-जमरानी मार्ग डहरा के पास धंस गया है. सड़क टूटने से डहरा, अमिया, पसोली, जमरानी, पिनरो समेत कई गांवों का हल्द्वानी शहर से संपर्क टूट गया है. इसका असर 20 हजार की आबादी पर पड़ा है.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से भीमताल ब्लॉक में अमृतपुर-जमरानी मार्ग डहरा के पास ध्वस्त हो गया है. सड़क टूटने से डहरा, अमिया, पसोली, जमरानी, पिनरो समेत कई गांवों का हल्द्वानी शहर से संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. वहीं, स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा गांव वालों को खाद्य सामग्री लाने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क टूटने से 10 ग्राम सभाओं का मुख्य शहर से संपर्क टूट गया है. इन ग्राम सभाओं में करीब 20 हजार की आबादी रहती है.
आवागमन ठप होने से गांव के लोग परेशान हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन से जल्द सड़क ठीक करने की गुहार लगाई है. स्थानीय निवासी मोहन चंद्र आर्य ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक सड़क टूट गई. हालांकि दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर सड़क से आवाजाही कर रहे हैं. उनका कहना है कि 20 हजार की आबादी यहां रहती है और इस मार्ग को जल्दी ठीक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई और खाद्यान्न की भी दिक्कत हो रही है.
स्थानीय निवासी दीपक चंद्र पांडे का कहना है कि यहां करीब 10 ग्राम सभा हैं. इस सड़क के टूटने से आबादी का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है. रात में लगातार तेज बारिश होने की वजह से यह रोड अचानक धंस गई, जिससे यहां की सभी ग्राम सभाओं का संपर्क हल्द्वानी शहर से टूट गया है.
हल्द्वानी के एसडीएम ने कही ये बात
हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार ने इस बारे में कहा कि हमने इस मामले में अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है. जल्द ही सड़क सुधार का काम शुरू कर दिया जाएगा. एसडीएम ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति क्षतिग्रस्त मार्ग से आवाजाही न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani news, Uttarakhand Weather AlertFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 12:13 IST