दो ट्रैक्टरों में लगी थी रेस बाइक को उड़ाया 3 माह की बेटी की मौत

Panipat Accident: हरियाणा के पानीपत में एक हादसे में बच्ची की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर ही अंधाधुंध रेस लगा रहे थे. हादसे के बाद आरोपी चालक के समझौता करने के लिए फोन आ रहे है.

दो ट्रैक्टरों में लगी थी रेस बाइक को उड़ाया 3 माह की बेटी की मौत
पानीपत.  हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर चालकों की सड़क पर रेस लगाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. एक ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हादसे में 3 माह की बच्ची की मौत हो गई. हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अरमान ने बताया कि वह गांव पत्थरगढ़, जिला पानीपत का रहने वाला है. 18 दिसंबर को वह अपनी बाइक पर पत्नी फरीन, मां नसीमा और अपनी 3 माह की बेटी इनाया के साथ गांव गढ़ी बेसिक जा रहा था. जहां से वह अपनी बेटी को दवाई दिलवाने जा रहा था. रास्ते में जब वे गांव जलालपुर टू के पास पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सीधी टक्कर बाइक को मार दी. टक्कर लगते ही वे बाइक सहित नीचे गिर गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे में घायल सभी को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 3 माह की बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्यों को इलाज के लिए दाखिल कर लिया, जिन्हें बाद में परिजन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बच्ची ने नाना नौशाद ने बताया कि उसकी बेटी नसीमा को यह पहला ही बच्चा था. जो इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर ही अंधाधुंध रेस लगा रहे थे. हादसे के बाद आरोपी चालक के समझौता करने के लिए फोन आ रहे है. Tags: Panipat Latest NewsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed