IIT IIM से पढ़ने वाला IPS कौन जिसने पप्पू यादव को कर दिया Exposed
IIT IIM से पढ़ने वाला IPS कौन जिसने पप्पू यादव को कर दिया Exposed
IPS Story, IPS Kartikeya Sharma, Pappu Yadav News:बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव और बिहार के एक आईपीएस चर्चा में हैं. इस आईपीएस ने पप्पू यादव को लेकर ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर सबलोग चौंक गए. आइए जानते हैं कि यह एसपी साहब कौन हैं और इनकी पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई?
IPS Story, IPS Kartikeya Sharma, Pappu Yadav News: असल में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उन्हें लॉरेंस विश्नोई गिरोह ने जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद पूर्णिया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. अब पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बड़ा खुलासा करके सबको चौंका दिया है. इस प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि यह सबकुछ सांसद की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर किया गया एक सुनियोजित प्लान का हिस्सा था, हालांकि सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके पुलिस के दावों को नकार दिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि पप्पू यादव के प्लान का खुलासा करने वाले ये आईपीएस अधिकारी कौन हैं?
Purnea SP News: पूर्णिया से पहले कहां कहां रहे कप्तान
बिहार के पूर्णिया में इस समय जो पुलिस अधीक्षक हैं उनका नाम है कार्तिकेय शर्मा. कार्तिकेय शर्मा वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अभी इसी साल सितंबर महीने में उन्हें पूर्णिया का एसपी बनाया गया. कार्तिकेय शर्मा वैशाली समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वह शेखपुरा जिले के भी एसपी रहे हैं. कार्तिकेय शर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं.
IPS Kartikeya Sharma Education: IIT, IIM से की पढ़ाई
4 सितंबर 1988 को जन्में कार्तिकेय शर्मा की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई रांची से हुई. उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में दाखिला लिया. यहां से बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmadabad) से मैनेजमेंट में पीजीडीएम का कोर्स किया, जिसके बाद कार्तिकेय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सविर्सेज की परीक्षा दी. वर्ष 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की उनका सेलेक्शन बिहार कैडर के आईपीएस (IPS Officer) के रूप में हुआ
IPS Awards: मिल चुका है अवॉर्ड
ट्रेनिंग के बाद कार्तिकेय शर्मा के पुलिस सेवा के करियर की शुरूआत लखीसराय से हुई. वह कुछ समय के लिए सीवान में एसडीपीओ भी रहे. जब वह शेखपुरा के एसपी बने, तो उन्होंने वहां एक हत्याकांड का खुलासा किया था, जिसके लिए उन्हें गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित भी किया गया.
Indian Navy GK: इंडियन नेवी के बारे में ये 10 बातें जानते हैं आप? कब बनी थी भारतीय नौसेना?
Pappu Yadav MP Purnea: अब पप्पू यादव को लेकर खुलासा
अब बतौर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा, सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के मामले में बड़ा खुलासा किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं. उन्होंने बताया है कि पप्पू यादव को मिली धमकी उन्हीं के लोगों ने पप्पू यादव के एक करीबी से दिलवाई थी. एसपी का कहना है कि वह पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का सदस्य भी रह चुका है. एसपी ने यह भी बताया कि पप्पू यादव को मिली धमकी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कोई संबंध नहीं है.
10वीं में 75%, 12वीं में 85%, कर रही थी NEET की तैयारी, लिया ऐसा फैसला, सब रह गए सन्न
Tags: IIM Ahmedabad, IIT Kharagpur, IPS Officer, IPS officers, Pappu Yadav, Purnia news, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 10:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed