हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर का कुख्यात अपराधी रामप्रवेश महतो गिरफ्तार. आधा दर्जन से अधिक मामलों में मुख्य आरोपी है रामप्रवेश. मुजफ्फरपुर के टॉप 10 क्रिमिनल में शामिल है रामप्रवेश महतो.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात रामप्रवेश महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रामप्रवेश महतो के खिलाफ थानों में लूटपाट, रोडकाण्ड, और अन्य गंभीर 7 मामले दर्ज हैं. इसको लेकर काफी समय से पुलिस रामप्रवेश महतो की तलाश में जुटी थी. इसे अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. रामप्रवेश महतो की गिरफ्तारी लेकर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में दुर्दान्त अपराधी रामप्रवेश महतो की तलाश काफी समय से थी. शहर के टॉप 10 अपराधियों में इसका नाम है और यह शातिर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई (District Intelligence Unit) यानी DIU(डीआईयू) की टीम और अहियापुर थाना की पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में रामप्रवेश महतो को अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछीया गांव से गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात रामप्रवेश महतो कई अपराधों में शामिल था और अवैध हथियारों की तस्करी करता था. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. इस संबंध में अहियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिटी एसपी ने बताया की रामप्रवेश महतो ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है और हथियार सप्लाई नेटवर्क के कुछ साथियों और शागिर्दों के बारे में भी बताया है. उसकी पूछताछ के आधार पर जल्दी ही डीआईयू अनुसंधान पूरा करेगी और फिर कोर्ट से यह भी आग्रह करेगी कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल हो और आरोपी को सजा दिलाई जाए.
रामप्रवेश महतो के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं इसमें आर्म्स एक्ट, लूटपाट और गोली चलाने जैसे मामले मुख्य रूप से हैं. सिर्फ अहियापुर थाने में ही उसके खिलाफ सात केस दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त अन्य थानों में इसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रामप्रवेश महतो के खिलाफ अहियापुर थाने में 17 जुलाई 2020 को पहला केस दर्ज हुआ था. इसमें उसने एक ग्रामीण राजेश महतो को धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इसके एक दिन बाद फिर दूसरा कैसे अहियापुर थाने में ही दर्ज हुआ था जिसमें अधिकारी सुमनजी झा के बयान पर केस दर्ज किया गया था. इस केस में बेला पंचगछिया गांव में हुए बवाल में रामप्रवेश महतो और अन्य पर पुलिस पर हमला का आरोप लगा था. इसमें पुलिस पदाधिकारी और जवान जख्मी हो गए थे. इसके बाद ग्रामीणों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले में रामप्रवेश महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया था.
विक्रम सिहाग ने बताया कि रामप्रवेश महतो ने जेल से छूटकर आने के बाद 4 अक्टूबर 2023 को मीनापुर नेउरा के बैंक मित्र रंजीत कुमार से जमालाबाद पर मोबाइल और एक लाख 90 हजार रुपया लूट लिया था. इसके बाद 1 जून 2024 को अपराध की साजिश रचते समय पुलिस ने छापेमारी की तो दो अपराधी पकड़े गए, जबकि रामप्रवेश महतो मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने 3 जून 2024 को जापान में रामप्रवेश महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. यह शातिर लगातार पुलिस को छका रहा था, लेकिन कानून के लंबे हाथ इसकी गर्दन तक पहुंच ही गए.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed