दोस्त की बहन की शादी में गया था हिमांशू बाद में घर के पास प्लॉट में मिली लाश

Jhajjar Murder: हरियाणा के झज्जर के बेरी के गांव में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. घर से कुछ दूर ही नाबालिग की लाश मिली है. अब तक हत्या के पीछे के कारणों का कुछ पता नहीं चला है.

दोस्त की बहन की शादी में गया था हिमांशू बाद में घर के पास प्लॉट में मिली लाश
झज्जर. हरियाणा के झज्जर के बेरी इलाके में एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या करने वाले कौन लोग हैं और पीछे कारण क्या रहे, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय हिमांशू पुत्र सुनील कुमार निवासी बिदयान पान्ना दूबलधन के तौर पर हुई है. हिमांशू का शव उसके घर की कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लाट में झाडि़यों में पड़ा हुआ मिला है. हिमांशू के कपड़े फटे हुए थे और उसकी चप्पल और मोबाइल भी गायब मिले है. साथ ही शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए है. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार, बेरी की अकेडमी में हिमांशू 12वीं पढ़ाई करता था. गरुवार शाम को वह अपने गांव के ही किरमाण पान्ने में अपने दोस्त की बहन की शादी में शगुन डालने के लिए गया था. परिजनों की साढ़े दस बजे भी हिमांशू से बात हुई है,लेकिन बाद में उसका फोन बंद हो गया. जब काफी समय बीतने के बाद भी हिमांशू अपने अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसे इधर-उधर तलाश भी किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह हिमांशू का शव उसके घर के कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लॉट में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और बाद में शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया. अब तक अनसलुझी मौत की गुत्थी हत्या के पीछे कारण क्या रहे और हत्या करने वाले कौन लोग है इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को हर एंगल से जोड़कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. एएसआई प्रदीप का कहना है कि दूबलधन में एक युवक का शव झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली थी. मृतक हिमांशू छात्र था और अब शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 09:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed