कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: जयराम रमेश का प्रवक्ताओं को निर्देश किसी उम्मीदवार पर न करें टिप्पणी
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: जयराम रमेश का प्रवक्ताओं को निर्देश किसी उम्मीदवार पर न करें टिप्पणी
Congress President Election: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है. नेता अपनी-अपनी पसंद को लेकर टिप्पणियां भी करने लगे हैं. इस बीच पार्टी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने प्रवक्ताओं को निर्देश दिया है कि वह इस चुनाव के किसी भी उम्मीदवार को लेकर टिप्पणी न करें. बल्कि, यह बताएं कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जिसके अंदर स्वतंत्र केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण है.
नई दिल्ली. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने बयान जारी किया है. उन्होंने प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उम्मीदवारों पर कोई टिप्पणी न करें. उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, गुरुवार को ही पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में गहलोत को शशि थरूर से बेहतर उम्मीदवार बताया था.
बता दें, अपने बयान में जयराम रमेश ने कहा है कि प्रवक्ता और विभाग के पदाधिकारी कांग्रेस की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर फोकस करें. इसके अलावा यह बताएं कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है, जिसके अंदर स्वतंत्र केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण है. इस बात का भी जिक्र करें कि पार्टी संगठन का फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 15:23 IST