जयपुर में कोहराम मचाने वाली लाल थार का इतिहास है काला जानें सबकुछ

Jaipur News : पिंक सिटी जयपुर के राजपार्क इलाके में नगर कीर्तन में घुसकर कोहराम मचाने वाली लाल रंग की थार जीप का पहले भी छह बार चालान काटा जा चुका है. जवाहरनगर पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है. जीप में चार लड़के सवार थे.

जयपुर में कोहराम मचाने वाली लाल थार का इतिहास है काला जानें सबकुछ
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर की पॉश कॉलोनी राजा पार्क में शुक्रवार रात को नगर कीर्तन में घुसकर कोहराम मचाने वाली थार जीप की पुलिस ने कुंडली खंगाली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस थार का इस घटना से पहले छह बार चालान काटा जा चुका है. बावजूद इसके इसका चालक बाज नहीं आ रहा था. शुक्रवार को जिस वक्त इस थार ने बेकाबू होकर वहां अफरातफरी मचाई उसमें चार लोग जख्मी हो गए थे. इस जीप में चार लड़के सवार थे. यह जीप बेकाबू होकर पंचवटी सर्किल के पास चल रहे नगर कीर्तन में घुस गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार जीप को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन जीप चला रहे लड़के का जीप पर कंट्रोल भी नहीं रहा. इस हादसे में कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जीप में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस बीच जीप में सवार तीन लड़के निकलकर बाहर भाग निकले. जबकि चौथा पकड़ा गया नाबालिग एक पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लग गए थे इस संबंध में जवाहर नगर थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि कई बार चालान काटी जा चुकी इस जीप में विधायक का स्टीकर भी लगा था. हादसे के बाद घटनास्थल पर जबर्दस्त अफरातफरी का माहौल हो गया था. लोग बेकाबू जीप से जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी के कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें. हर कोई जान बचाने में जुटा था. लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे रुकवाने का प्रयास किया. भीड़ ने चालक को जमकर पीटा बाद में पुलिस लोगों ने जैसे-तैसे करके इस जीप रुकवाया और उसके चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़वाया. हादसे के बाद गुरुद्वारे इलाके में जाम लग गया था. पिंकसिटी में नए साल की शुरुआत पर हुआ यह हादसा सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है. जयपुर में इससे पहले भी रफ्तार का कहर सामने आ चुका है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. Tags: Big accident, Big crime, Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed