Gujarat Exit Polls: भाजपा या कांग्रेस एग्जिट पोल में AAP ने किसे पहुंचाया नुकसान

Exit Polls Gujarat Elections: जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 117 से 140 सीट, कांग्रेस को 34-51 सीट, आप को 6 से 13 सीटें, जबकि अन्य को 1 से 2 सीट मिलने का अनुमान है.

Gujarat Exit Polls: भाजपा या कांग्रेस एग्जिट पोल में AAP ने किसे पहुंचाया नुकसान
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के करीब सभी एग्जिट पोल्स में यह अनुमान जताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस को काफी सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के अहमदाबाद निगम चुनावों में अपना खाता खोलने के बाद विधानसभा चुनाव में भी कुछ सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान है. एग्जिट पोल की मानें, तो 2017 विधानसभा चुनाव के लिहाज से वोट प्रतिशत में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को. निश्चित तौर पर ऐसा इसलिए हुआ कि 2022 विधानसभा के चुनावी मैदान में आप ने अपने उम्मीदवार तोड़ दिए और जिसका खामियाजा दोनों पार्टियों को उठाना पड़ा है. टाइम्स नाऊ और ईटीजी की एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को पिछले चुनाव में 49.3% वोट मिले थे, जबकि इस बार के एग्जिट पोल में 42% वोट शेयर का अनुमान है. इस नजरिए से भाजपा को -7.3 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है.वहीं, कांग्रेस का 2017 में वोट प्रतिशत 41.7 था, जो एग्जिट पोल में 30 बताया गया है. ऐसे में उसे -11.7 प्रतिशत वोट का नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टी2017 चुनाव2022 चुनाव (टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल अनुमान)अंतरभाजपा49.3 42% -7.3%कांग्रेस41.730% -11.7%आप00 22%22%अन्य9.0  6.0%-3.0% टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा को 131 सीट, कांग्रेस को 41 सीट, आप को 6 सीटें, जबकि अन्य को 4 सीट मिलने का अनुमान है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Assembly elections, BJP, Congress, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 20:58 IST