Rajasthan: माउंट आबू में जमीं पर उतरे बादल पर्यटकों की खिली बांछें देखें खूबसूरत PHOTOS
Rajasthan: माउंट आबू में जमीं पर उतरे बादल पर्यटकों की खिली बांछें देखें खूबसूरत PHOTOS
सिरोही. राजस्थान में हो रही मानसून की जोरदार बारिश (Monsoon Rain) से प्रदेश के पर्यटक स्थल गुलजार हो रहे हैं. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) की तो छटा ही निराली हो रखी है. यहां बुधवार को हुई जोरदार बारिश से पर्यटकों का तन मन खिल उठा. इस दौरान इस पहाड़ी इलाके में नजारा ऐसा था मानों बादल जमीन से मिलने के लिये नीचे उतर आये हों. रिपोर्ट- प्रतीक सोलंकी.
हाइलाइट्सइंडिगो तीन निकास द्वार वाला विमान लंच करने जा रहा है. तीन निकास द्वार होने से विमान से निकलने में यात्रिओं को 7-8 मिनट लगेंगे.अभी इस व्यवस्था को बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में लागू किया जायेगा.
नई दिल्ली. इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी अपने विमानों में तीन द्वारों से निकासी की व्यवस्था करेगी, ताकि यात्री जल्दी विमान से बाहर निकल सकें. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ”नयी प्रक्रिया के तहत यात्रियों की निकासी के लिए आगे दो और पीछे एक द्वार होगा, जिसके साथ ही इंडिगो इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बन जाएगी.” इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने दिल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि तीन निकास द्वार वाली व्यवस्था के जरिए विमान से यात्रियों को उतारने में विमानन कंपनी के पांच से छह मिनट बचेंगे.
उन्होंने कहा, ”दो द्वार से निकासी की व्यवस्था के तहत एक ए321 विमान को खाली कराने में आमतौर पर 13-14 मिनट लगते हैं. तीन निकास द्वार की व्यवस्था के तहत यात्रियों के विमान से निकलने में केवल 7-8 मिनट लगेंगे.” सीईओ ने कहा कि शुरुआत में इंडिगो बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में इस व्यवस्था को लागू करेगी. धीरे-धीरे सभी हवाई अड्डों पर इसे लागू किया जाएगा. इंडिगो बृहस्पतिवार को अपना 16वां स्थापना दिवस मना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 16:36 IST