Pithoragarh: 5G के दौर में ग्रामीण फोन की घंटी सुनने को तरसे छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित
Pithoragarh: 5G के दौर में ग्रामीण फोन की घंटी सुनने को तरसे छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के होकरा गांव के छात्र सूरज मेहता ने कहा कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों से मोबाइल नेटवर्क को लेकर पत्र दे चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा है. वहीं, गांव के लोगों को ऑनलाइन काम करने के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर नेटवर्क एरिया में आना पड़ता है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सुदूरवर्ती इलाके अभी भी संचार की सेवा से नहीं जुड़ पाए हैं, जिस कारण ऑनलाइन शिक्षा और 5G के दौर में सीमांत के इलाके अभी भी दूरसंचार विकास से कोसों दूर हैं. पिथौरागढ़ से लगे हुए दूरदराज के इलाकों में अभी तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सका है. मुनस्यारी तहसील के होकरा गांव के ग्रामीण लगातार अपने क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि आजादी के बाद से जहां पूरी दुनिया में संचार ने नई क्रांति ला दी है, वहीं उनके गांव में अभी तक फोन की घंटी तक नहीं बजी है, जिससे उन्हें अपना संदेश पहुंचाने के लिए कई किलोमीटर जाकर नेटवर्क क्षेत्र में आना पड़ता. इससे ऑनलाइन शिक्षा से भी यहां छात्र वंचित हैं, जिससे उनका भविष्य भी खराब हो रहा है क्योंकि आधुनिकता के इस दौर में संचार ही विकास की अहम कड़ी है. होकरा गांव के छात्रों ने जिला मुख्यालय आकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के सामने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द मोबाइल टावर लगाने की मांग की है.
होकरा गांव के छात्र सूरज मेहता ने कहा कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों से मोबाइल नेटवर्क को लेकर पत्र दे चुके हैं. गांव के लोगों को ऑनलाइन काम करने के लिए 40 से 50 किलोमीटर दूर नेटवर्क एरिया में आना पड़ता है.
आज के दौर में इंटरनेट इंसान की पहली जरूरत बन गया है. बिना मोबाइल नेटवर्क इंसान का कोई काम नहीं होता है. मोबाइल नेटवर्क की जरूरत आज हर किसी को है लेकिन सीमांत के कई गांव अभी भी वंचित ही हैं. यह हाल तब है, जब देश में सभी सुविधाएं डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन हो रही हैं. यहां इंटरनेट तो दूर फोन की घंटी भी सुनाई नहीं देती है.
डीएम ने कही ये बात
तेजम-होकरा क्षेत्र में 4000 से ज्यादा की आबादी मोबाइल नेटवर्क न होने से प्रभावित हो रही है. पिथौरागढ़ के सभी इलाकों को संचार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जल्द से जल्द ऐसे इलाकों को चिह्नित करके निजी नेटवर्क कंपनी के माध्यम से इन इलाकों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 15:39 IST