मरीन लाइन्स नहीं अब मुंबा देवी कहिए मुंबई के 7 स्टेशनों के बदलेंगे नाम
मरीन लाइन्स नहीं अब मुंबा देवी कहिए मुंबई के 7 स्टेशनों के बदलेंगे नाम
महाराष्ट्र विधान परिषद ने मुंबई के लोकल ट्रेन नेटवर्क पर सात स्टेशन का नाम बदलने के लिए एक प्रस्ताव मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति सरकार अब केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए नए नामों को उसके पास भेजेगी.
मुंबई: मायानगरी मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. महाराष्ट्र विधान परिषद में मंगलवार को मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया. अब राज्य की शिंदे सरकार केंद्र की मुहर लगाने के लिए इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय को भेजेगी. जैसे ही केंद्र सरकार की मुहर लगेगी, उसके बाद इन सभी रेलवे स्टेशन नए नामों से जाने जाएंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, मरीन लाइन्स स्टेशन अब मुंबा देवी के नाम से जाना जाएगा.
दरअसल, महाराष्ट्र विधान परिषद ने सर्वसम्मति से मुंबई के सात लोकल ट्रेन स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क के अधिकांश स्टेशनों के नाम अंग्रेजी में हैं, और यह तर्क दिया गया है कि वे औपनिवेशिक विरासत को आगे बढ़ाते हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति सरकार अब केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए नए नामों को उसके पास भेजेगी.
प्रस्ताव के अनुसार, करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग, सैंडहर्स्ट रोड का डोंगरी, मरीन लाइंस का मुंबादेवी और चर्नी रोड का नाम बदलकर गिरगांव किया जाएगा. सैंडहर्स्ट रोड का नाम मध्य लाइन के साथ ही हार्बर लाइन पर भी बदला जाएगा. अन्य स्टेशन में से कॉटन ग्रीन स्टेशन का नाम बदलकर कलाचौकी, डॉकयार्ड रोड का मझगांव और किंग सर्किल का नाम बदलकर तीर्थांकर पार्श्वनाथ किया जाएगा.
मुंबई में पहले भी स्टेशन के नाम बदले गए हैं जैसे कि ऐतिहासिक स्टेशन विक्टोरिया टर्मिनल का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और एलफिन्स्टन रोड का नाम बदलकर प्रभादेवी किया गया था. इस बीच, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने छत्रपति संभाजीनगर शहर में हवाई अड्डे का नाम बदलने के संबंध में एक सवाल उठाया. इस हवाई अड्डे को अब भी औरंगाबाद हवाई अड्डा कहा जाता है. उपाध्यक्ष नीलम गोरहे ने यह कहते हुए चर्चा के लिए दानवे की मांग ठुकरा दी कि संबंधित मंत्री उनके इस सवाल पर बाद में जवाब दे सकते हैं. महाराष्ट्र सरकार ने पहले भी मराठावाड़ा क्षेत्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलकर क्रमश: संभाजीनगर और धाराशिव किया था.
Tags: Mumbai Local train, Mumbai Local Trains, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed