सिडनी को दहलाने वाला साजिद अकरम हैदराबाद का निकला! 1998 में देश छोड़ चुका था
Bondi Beach Attacker Sajid Akram: सिडनी के बॉन्डी बीच हमले के मास्टरमाइंड साजिद अकरम को लेकर तेलंगाना पुलिस ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी नहीं, बल्कि हैदराबाद का मूल निवासी था. अकरम 1998 में ऑस्ट्रेलिया बस गया था. पुलिस के मुताबिक, उसका भारत में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह विदेश में ही कट्टरपंथी बना. इस आतंकी हमले में 16 लोगों की जान गई थी.