Explainer: क्‍यों मौत का कुआं बन गया है मुंबई-अहमदाबाद हाईवे क्‍यों डेथ ट्रैप के नाम से हो गया कुख्‍यात

Mumbai-Ahmedabad Highway: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई को गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद से सीधे जोड़ने के लिए हाईवे बनाया गया था. अब यही हाईवे इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चर्चा में है. टाटा सन्‍स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री की मौत भी मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि यह हाईवे इतना खतरनाक क्‍यों हो गया है?

Explainer: क्‍यों मौत का कुआं बन गया है मुंबई-अहमदाबाद हाईवे क्‍यों डेथ ट्रैप के नाम से हो गया कुख्‍यात
नई दिल्‍ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को गुजरात के सबसे बड़े वाणिज्यिक शहर अहमदाबाद से सीधे जोड़ने के लिए हाईवे का निर्माण किया, ताकि दोनों शहरों के लोग सीधे जुड़ सकें. अब यही मुंबई-अहमदाबाद हाईवे इन दिनों सुविधा कम और दुविधा के लिए ज्‍यादा चर्चा में है. इस हाईवे को डेथ ट्रैप या मौत का कुआं भी कहा जाने लगा है. टाटा सन्‍स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री की मौत भी इसी हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में हुई. अन्‍य बातों के साथ हाईवे के रखरखाव और उसके निर्माण के तौर-तरीकों की भी आलोचना होने लगी है. साइरस मिस्‍त्री की कार के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद पिछले दिनों मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक और हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर इतनी सड़क दुर्घटनाएं क्‍यों होती हैं? क्‍या इसमें सिर्फ वाहन चालकों की गलती है या फिर हाईवे के रखरखाव में कमी और उसके निर्माण की खामियां भी इसके लिए जिम्‍मेदार हैं? महाराष्‍ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित अमागांव के पास हाल में ही 2 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा था. साइरस मिस्‍त्री की कार इसी हाईवे पर दहानु तालुका के चरोटी में दुर्घटनाग्रस्‍त हुई थी. हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो चुकी हैं. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. ऐसे में तेज रफ्तार में वाहन चलाना प्राणघातक साबित हो रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra News, National NewsFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 09:20 IST