ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन: रामदेव ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग पढ़ें क्या कहा
ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन: रामदेव ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग पढ़ें क्या कहा
Baba Ramdev demanded to bring population control law: बाबा रामदेव ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की है. योग गुरु बाबा रामदेव ने यह मांग जयपुर में चल रहे एबीवीपी के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन में की. रामदेव ने कहा कि भारत में कभी जाति के आधार पर भेद नहीं किया गया और न ही कभी स्त्री पुरुष में भेद किया गया.
हाइलाइट्सएबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशनबाबा रामदेव ने की अधिवेशन में शिरकतरामदेव ने कहा कि कम्युनिस्टों को चीन और उत्तर कोरिया चले जाना चाहिए
जयपुर. योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru baba ramdev) ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की पैरवी की है. बाबा रामदेव ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of ABVP) में शुक्रवार को इस मांग को उठाया. रामदेव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत को आर्थिक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करना है. भारत में पैदा होकर साम्यवादी सोसलिज्म की बात करते हैं. वे बौद्धिक दिवालिया के शिकार हैं. बाबा ने कहा कि कम्युनिस्टों को चीन और उत्तर कोरिया चले जाना चाहिए.
बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में कभी जाति के आधार पर भेद नहीं किया गया. कभी स्त्री पुरुष में कभी भेद नहीं किया गया. बाबा रामदेव ने कहा कि शौर्य और वीरता कूट कूटकर भरी होनी चाहिए. कभी बड़ा बनने का नहीं बल्कि बड़ा करने का सोचना चाहिए. उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि सफलता का सबसे बड़ा सूत्र समयबद्ध काम करना है.
भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे यह जिम्मेदारी लें
बाबा रामदेव ने कहा कि आगे 5 लाख करोड़ का आर्थिक साम्रज्य खड़ा करना है. भगवान के विधान का कभी अतिक्रमण नहीं करना चाहिए. संविधान में श्रद्धा रखना जरुरी है. कभी ऐसा काम नहीं करना जिससे आपको आत्मग्लानि हो. उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता केवल एबीवीपी में है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्री कृष्ण से हम भारतवासियों का खून का रिश्ता है. हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वानजनों और महान पराक्रमी जनों की संतानें हैं. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Udaipur में कारोबारी समूहों पर Income Tax का कार्रवाई जारी, कई ठिकानों पर छापेमारी | Hindi News
Rajasthan Half Yearly Exam 2022: राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जानें कब से कब तक होंगे एग्जाम
Jaipur News | ATS के Constable को बदमाशों ने किया किडनैप, सुनसान जगह पर ले गए और जमकर पीटा
5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan
गहलोत के बयान पर बोले शेखावत-भगवान का शुक्र है कि उन्होंने इस बार आरोपों से मुझे बख्श दिया
करौली के एक ऐसे राजा जो अदृश्य होकर करते हैं अपनी प्रजा की रक्षा, जानें पूरी डिटेल
Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Jaipur News | निर्दलीय और कांग्रेस पार्षदों धरना जारी, वर्किंग कमेटी गठित करने की मांग | Hindi News
क्या आपने देखा है 467 साल पहले बना फतेहजंग गुंबद? जानें इसका इतिहास और खासियत
Rajasthan में 9 दिन से जारी न्यायिक कर्मचारियो की हड़ताल, सुभाष मेहरा की मौत के न्यायिक जांच की मांग
Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के लिए कार्य करें
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा. युवा शक्ति ही यह कार्य कर सकती हैं. एबीवीपी का यह तीन दिवसीय अधिवेशन रविवार तक चलेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजशरण शाही राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मुख्य अतिथि बाबा रामदेव का स्वागत किया. सम्मेलन में देशभर से एबीवीपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे हैं.
(इनपुट-लवली वाधवा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Baba ramdev, Jaipur news, Population Control Bill, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 14:15 IST