Avadh University: अवध यूनिवर्सिटी में अब 25 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
Avadh University: अवध यूनिवर्सिटी में अब 25 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा
Avadh University: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) की प्रवेश समिति ने परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है. इससे पहले यह प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जुलाई के मध्य होनी थी.
रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Rammanohar Lohia Avadh University) की प्रवेश समिति ने परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया है. हाल ही में विश्वविद्यालय परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था. इससे पहले यह प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जुलाई के मध्य होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलएम, एलएलबी, बी फार्मा, डी फार्मा, और एमएड की प्रवेश परीक्षा को बढ़ाकर अब 25 जुलाई कर दिया गया है.
वहीं, प्रवेश परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग पत्र, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट की मूल कॉपी व दो फोटो के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा.
अवध विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक ने कही ये बात
वहीं, विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक एसएस मिश्रा ने बताया कि 15 से 20 जुलाई के मध्य होने वाली प्रवेश परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करके प्रवेश परीक्षा तिथि को बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया है. हालांकि इसकी सूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है.
जानिए क्या है अवध विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट
इस http://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx लिंक पर क्लिक करके अवध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं. जबकि अवध विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Avadh University, Ayodhya NewsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 10:44 IST