अरुणाचल से बीआरओ के 19 मजदूर लापता नदी में मिला 1 शव उनमें से किसी का होने संदेह!

सीमा सड़क संगठन की परियोजना में काम करने वाले 19 मजदूर 5 जुलाई को कोलोरियांग जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर स्थित अपने कैंप से बिना किसी सूचना के गायब हो गए थे.

अरुणाचल से बीआरओ के 19 मजदूर लापता नदी में मिला 1 शव उनमें से किसी का होने संदेह!
हाइलाइट्सबीआरओ के 19 मजदूर लापताअरुणाचल में नदी में मिला 1 शव उनमें से किसी मजदूर का होने संदेह!19 मजदूर 5 जुलाई को अपने कैंप से बिना किसी सूचना के गायब डिब्रूगढ़. अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में कुमेई नदी की एक सहायक नदी में सोमवार को एक शव तैरता मिला है. इस शव के असम के उन 19 मजदूरों में से एक होने का संदेह है, जो सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) की सड़क परियोजना में लगे थे. ये मजदूर दो सप्ताह पहले चीन की सीमा से लगे अपने कार्यस्थल से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक एक खबर के मुताबिक कुरुंग कुमे जिले के डीसी बेंगिया निघी ने बताया कि 13 जुलाई को एक सीमा सड़क संगठन के एक ठेकेदार ने अधिकारियों को सूचना दी थी कि उसके 30 मजदूरों में से 19 मजदूर 5 जुलाई को कोलोरियांग जिला मुख्यालय से लगभग 200 किलोमीटर दूर दामिन में अपने कैंप से बिना किसी सूचना के भाग गए हैं. इन प्रवासी मजदूरों का अपने कैंप से भागना एक रहस्य बना हुआ है. ऐसी आशंका जताई गई है कि ईद के लिए घर जाने की छुट्टी नहीं मिलने या शिविर में राशन की कथित कमी के कारण ये मजदूर भाग गए होंगे. जबकि कुरुंग कुमे जिले के डीसी ने मंगलवार को कहा कि इन मजदूरों ने जंगलों को पार करने के लिए काफी कठिन प्रयास किए होंगे. चीन की सीमा से लगते इलाकों में BRO का कमाल, बॉर्डर पर तैनात जवान माता-पिता और पत्‍नी को कर सकेंगे VIDEO कॉल बहरहाल अब इस पहेली के सुलझ जाने की संभावना है. जबकि एक पुलिस टीम एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और मेडिकल टीम के साथ उस स्थान पर पहुंच गई है जहां शव मिला है. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्गम और खतरनाक इलाका है. यहां बहुत सारे जहरीले सांप हैं. संभव है कि इस व्यक्ति की मौत सांप के काटने से हुई हो. मेडिकल टीम मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करेगी, क्योंकि शव को वापस कोलोरियांग ले जाना मुश्किल होगा. कुरुंग कुमे जिले के डीसी ने कहा कि इन सभी मजदूरों को असम से दो या तीन ठेकेदार चीन की सीमा पर काम कराने के लिए लाए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arunachal pradesh, BROFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 10:28 IST