उत्तरप्रदेश: डासना जेल में मिले 140 कैदी एड्स रोगी सकते में आया प्रशासन
उत्तरप्रदेश: डासना जेल में मिले 140 कैदी एड्स रोगी सकते में आया प्रशासन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की डासना जेल में एक साथ 140 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए से प्रशासन सकते में आ गया है. इससे पहले कभी ऐसी घटना सामने नहीं आई थी. जेल अधीक्षक का कहना है कि रूटीन जांच हुई है और सभी मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
हाइलाइट्सडासना जेल में 140 कैदी HIV पॉजिटिव कैदियों की रूटीन जांच से पता चला, इलाज शुरू जेल प्रशासन ने कहा- घबराने की बात नहीं
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की डासना जेल में 140 कैदियों को एड्स रोग की पुष्टि हुई है, इनकी जांच में ये सभी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए हैं. इस खबर के बाद से गाजियाबाद की इस जेल में हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों को लेकर जेल प्रशासन नई रणनीति बना रहा है. इनके इलाज के लिए एड्स नियंत्रण समिति से संपर्क किया गया है. वहां से डॉक्टर और हेल्थ टीम को बुलाने की तैयारी है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी इस मामले को लेकर कड़े कदम उठाने की तैयारी की है. वह जेल में बंद सभी कैदियों की जांच कराने जा रहा है.
डासना जेल के अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि सभी एड्स पीडि़त कैदियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. हालांकि ये रूटीन जांच है, ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. अब जब मरीजों की पहचान हो गई है तो उन सभी का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये कैदी नशे के आदी रहे हैं. ये बीमारी संक्रमित सुई ओर संक्रमित खून के कारण फैलती है, इनमें से कई लोगों को एक ही सीरींज या सुई से नशा करने के कारण यह बीमारी हो गई है.
टीबी और अन्य बीमारियों से पीडि़त हैं कैदी
उत्तर प्रदेश की डासना जेल में क्षमता से कहीं अधिक कैदी हैं. जेल प्रशासन ने बताया कि सभी 5500 कैदियों की जांच कराई गई है. इनमें से कुछ को टीबी सहित अन्य बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं. जांच के बाद संबंधित कैदी का इलाज कराया जा रहा है. डासना जेल में 1704 और जिला जेल में 5500 कैदी बंद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, HIV, JailFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 22:32 IST