IIT IIM की चमक क्यों पड़ रही है फीकी सैलरी पैकेज में गिरावट की क्या है वजह

IIT-IIM Placement: आईआईटी और आईआईएम में इस साल सैलरी पैकेज (Salary Package) के साथ प्लेसमेंट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके पीछे कई वजह हो सकते हैं. इन वजहों को जानने के लिए नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

IIT IIM की चमक क्यों पड़ रही है फीकी सैलरी पैकेज में गिरावट की क्या है वजह
IIT-IIM Placement 2024: इंजीनियरिंग और MBA करने वाले अधिकांश युवाओं की पहली पसंद आईआईटी और आईआईएम होती है. इन दोनों संस्थानों से पढ़ाई करने वाले अधिकांश उम्मीदवारों का मकसद अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी पाना होता है. लेकिन इस साल इन दोनों संस्थानों में प्लेसमेंट के जरिए मिलने वाली सैलरी पैकेज में भारी गिरावट देखने को मिली है. IIT Bombay में इस साल 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच के वार्षिक पैकेज वाले जॉब ऑफ़र स्वीकार किए गए हैं. वहीं IIM अहमदाबाद में प्लेसमेंट पिछले वर्ष से आधी हो गई है और सैलरी पैकेज में भी गिरावट आई है. आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए लोग काफी मेहनत और पैसा भी खर्च करते हैं. इसके बावजूद अगर सैलरी पैकेज और प्लेसमेंट अच्छी न हो, तो यह चिंता का विषय है. इन दोनों संस्थानों में प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज फीकी पड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसके बारे में नीचे विस्तार से जान सकते हैं. टीमलीज एजुटेक के सीओओ जयदीप केवलरमानी के अनुसार इस तरह के साइकल कुछ सालों में आते हैं. यह ग्लोबल हेडमेट का महौल पिछले काफी महीनों से बना हुआ है. वर्ष 2014 में तकरीबन 50 से अधिक देशों में इलेक्शन चल रहे हैं. जो इंडिया की टेक्नोलॉजी मार्केट हैं जैसे यूके, यूएस आदि डेवलपिंग देश हैं, वहां भी इलेक्शन चल रहे हैं. उस महौल को मद्देनजर रखते हुए, टेक्नोलॉजी सेक्टर में जो बड़ी डील हो रही है वह काफी स्लो हो रही है. हम सबकी उम्मीद है कि 2025 में जैसे ही ये सारे इलेक्शन पूरे हो जाएंगे और नई डील शुरू हो जाएगी और इकोनॉमी फिर पटरी पर आने लगेगी, तो डिमांड फिर से बढ़ने लगेगी. आईआईटी और आईआईएम की अपनी एक वैल्यू है. साथ ही उन बच्चों की भी अपनी वैल्यू है, जो इस कंपीटेटिव एग्जाम को पास करके यहां आते हैं. फिर चार साल, दो साल के प्रोग्राम को पूरा करते हैं. वे सभी देश के बेस्ट प्रोडक्ट होते हैं. वे सभी बेस्ट सैलरी पैकेज के हकदार होते हैं. अभी थोड़ा साइकल वाली महौल है, इसलिए इन स्टूडेंट्स ने निर्णय लिया होगा कि प्लेसमेंट छोड़ने से अच्छा है प्लेसमेंट ले लिया जाए, ताकि करियर की शुरुआत हो जाए. बाद में उसका इस्तेमाल किया जा सके. एक अन्य एक्सपर्ट बता रहे हैं कि आज कल की कंपनियां संस्थान से हटकर कैंडिटेट्स क्या ला रहे हैं, उस पर फोकस कर रहे हैं या सीधे शब्दों में कहें, तो स्किल पर फोकस कर रहे हैं. ये भी पढ़ें… UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर की uppbpb.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड JEE में नंबर 2 रैंक, IIT Kanpur से बीटेक, प्रेसिडेंट से मिला गोल्ड मेडल, अब जी रहे हैं ऐसी लाइफ  Tags: IIM Ahmedabad, Iit, IIT Bombay, Jee mainFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 19:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed