Presidential Election 2022 Result Live: आज आएंगे राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे मतगणना की तैयारियां शुरू

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज जारी हो जाएंगे, जिसके लिए मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुल 31 मतदान केंद्रों पर निर्वाचित सदस्यों द्वारा वोट डाले गए. इसके बाद सभी बैलेट बॉक्स दिल्ली लाए गए हैं. इस बार राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं.

Presidential Election 2022 Result Live: आज आएंगे राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे मतगणना की तैयारियां शुरू
नई दिल्ली. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुल 31 केंद्रों पर हुए मतदान के बाद बैलेट बॉक्स दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी बैलेट बॉक्स की गिनती दिल्ली में होगी. 21 जुलाई यानी कि आज सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी. देश के हर नागरिक को इस बात का इंतजार है कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा. बता दें कि इस बार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 99 फीसदी से अधिक मतदान हुए. एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. जबकि यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है. बीते 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले गए थे. इस दौरान क्रॉस वोटिंग की भी खबरें खूब सामने आई थीं. वहीं कुछ सांसद स्वास्थ्य व निजी कारणों से वोट नहीं डाल पाए थे. इसमें भाजपा के सांसद सहित कई अन्य पार्टियों के सांसद भी शामिल हैं. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद देश के नए राष्ट्रपति उनकी जगह लेंगे. बीते 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 5 बजे खत्म हो गई. बता दें कि चुनाव जीतने के लिए दोनों उम्मीदवारों ने खूब जोर लगाया है. एक तरफ एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू गैर भाजपा शासित राज्यों में भी सरकार से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. वहीं यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भी खूब मुलाकातें कीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Draupadi murmu, Presidential election 2022, Ramnath kovind, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 06:28 IST