देखिए कैसी दिखेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर का नजारा है मस्त-VIDEO
देखिए कैसी दिखेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंदर का नजारा है मस्त-VIDEO
Vande Bharat Sleeper Train First Visual: देश को नए साल पर एक बड़ी सौगात मिली है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब हकीकत बनने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 जनवरी 2026 को ऐलान किया कि यह हाईटेक ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. नए साल पर इसे मोदी सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कुल 16 कोच की होगी. इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं. इस ट्रेन में एक साथ 823 यात्री सफर कर सकेंगे. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है. ट्रेन के अंदर का नजारा बेहद आधुनिक है. यात्रियों को मुलायम और आरामदायक बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, कोचों के बीच वेस्टीब्यूल, बेहतर सस्पेंशन और कम शोर वाला सफर मिलेगा. वीडियो में देखिए देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मस्त और हाईटेक इंटीरियर.