12 लाख के बजट में 5 करोड़ की BMW आखिर लोकपाल ने क्यों रद्द किया टेंडर
Lokpal News: लोकपाल ऑफ इंडिया ने सात महंगी BMW कारों की खरीद से जुड़ा अपना विवादित टेंडर रद्द कर दिया है. News18 की रिपोर्ट के बाद इस फैसले पर देशभर में सवाल उठे थे. करीब 5 करोड़ रुपए की इस खरीद को लेकर जनता और पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने कड़ी आलोचना की थी. अब लोकपाल ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए यह टेंडर वापस ले लिया है.