BJP का चुनावी गर्दा: बिहार में मिली ताकत से क्या बंगाल विजय का खुल गया रास्ता
PM Narendra Modi Leadership: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए की रणनीति ने ऐसा असर दिखाया कि विपक्ष की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी को अब तक की सबसे बड़ी सियासी हार झेलनी पड़ी. यह जीत सिर्फ सीटों की नहीं, बल्कि जनता के अटूट विश्वास की खुली घोषणा बन गई.