गुजराती नववर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई जानें क्या कहा
गुजराती नववर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई जानें क्या कहा
Gujarati New Year: गुजराती नव वर्ष कार्तिक माह के पहले दिन मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने इस खास मौके पर गुजरात के लोगों को बधाई दी है. गुजरात में नए साल को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
नई दिल्ली. गुजरात में गुजराती नव वर्ष बेस्तु वरस की धूम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर लोगों को बधाई दी है. गुजराती नव वर्ष हर साल कार्तिक महीने में मनाया जाता है. अधिकांश राज्यों में नया साल मार्च से अप्रैल के महीने के बीच मनाया जाता है, लेकिन गुजरात में बाद के महीनों में नया साल आता है. दरअसल, अधिकांश भारतीय राज्य विक्रम संवत के कैलेंडर को मानते हैं. विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार, नए साल की शुरुआत चैत्र मास से होती है.
गुजरात में शक संवत के कैलेंडर के अनुसार आठवें महीने में नया साल मनाया जाता है. इसके अनुसार, कार्तिक महीने का पहला दिन नया साल होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर गुजराती लोगों को बधाई दी है. उन्होंने गुजराती में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरातियों को तहे दिल से नव वर्ष की शुभकामनाएं. आज (बुधवार) शुरू हो रहा नया साल आपके जीवन में नया प्रकाश लाए और आप प्रगति पथ पर अग्रसर हों. नए साल की शुरुआत नए प्रण, नई प्रेरणा और नए लक्ष्य के साथ हो, ताकि गुजरात उपलब्धियों की नई ऊंचाई की ओर लगातार बढ़ता रहे.’
गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजराती समुदाय को गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे सभी भाई-बहनों को गुजराती नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. इस बार नया साल आपके जीवन में खुशी और सुख-समृद्धि लेकर आए.’ मानसून की समाप्ति के साथ ही कृषि संबंधी गतिविधियां भी मंद पड़ जाती हैं. इसी दौरान दिवाली महापर्व आता है. गुजरात में दीपों के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता है. प्रदेश में इसका धार्मिक महत्व काफी ज्यादा है.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat news, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 10:55 IST