गैंगस्टर-सफेदपोश का खूनी ट्रायंगल: ED रेड में खुला इंदरजीत के 60 करोड़ का पाप!

गैंगस्टर इंदरजीत सिंह, सफेदपोश कारोबारियों और रियल एस्टेट का खूनी ट्रायंगल अब ईडी की गिरफ्त में है. दिल्ली के पॉश इलाकों में तीसरे दिन भी जारी छापेमारी में 60 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और नकदी बरामद हुई है. जांच में खुलासा हुआ कि अपराध की कमाई को प्रॉपर्टी निवेश के जरिए सफेद किया जा रहा था. ईडी की इस बड़ी कार्रवाई ने राजधानी के रसूखदार सिंडिकेट की जड़ों को हिला कर रख दिया है.

गैंगस्टर-सफेदपोश का खूनी ट्रायंगल: ED रेड में खुला इंदरजीत के 60 करोड़ का पाप!