नियम सबके लिए बराबर है CJI सूर्यकांत भरे कोर्ट में वकीलों पर क्यों भड़क गए

CJi Suryakant Latest News: सीजेआई बनने के बाद से जस्टिस सूर्यकांत बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. खासकर, उनके कोर्ट में केसों की लिस्टिंग को लेकर. उन्होंने शपथ लेते ही घोषणा किया था कि जरूरी मामलों को तवज्जोह दिया जाएगा. सीजेआई पद की शपथ लेते ही जस्टिस सूर्यकांत ने कहा था कि सीनियर एडवोकेट मौखिक मेंशनिंग नहीं कर सकते. किसी खास परिस्थिति में ही मौखिक मेंशनिंग की जा सकती है. शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर से इसे दोहराया है.

नियम सबके लिए बराबर है CJI सूर्यकांत भरे कोर्ट में वकीलों पर क्यों भड़क गए