शिबू के दुलारे-हेमंत के खास नाम है टाइगर सियासत के पके चावल हैं चंपई सोरेन

Champai Soren Latest News: जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक चंपाई सोरेन दसवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही शिबू सोरेन के अलग झारखण्ड राज्य आंदोलन से जुड़ गए थे और तब से उनका शिबू सोरेन और जेएमएम से गहरा नाता रहा है. चंपाई सोरेन कई बार खुले मंच से शिबू सोरेन के प्रति अपने सम्मान को जाहिर कर चुके हैं.

शिबू के दुलारे-हेमंत के खास नाम है टाइगर सियासत के पके चावल हैं चंपई सोरेन
हाइलाइट्स करीब पांच दशकों का जेएमएम से चंपाई सोरेन का नाता अब टूट जाएगा. चंपाई सोरेन दशकों से शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के खास रहे हैं. कोल्हान टाइगर से मशहूर चंपाई सोरेन राजनीति के पक्के खिलाड़ी माने जाते हैं. रांची. झारखंड के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का जेएमएम (JMM) से दशकों का रिश्ता अब टूट चुका है. करीब पांच दशकों तक जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के खास रहे चंपाई सोरेन अब BJP को चमकाने का काम करेंगे. चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक चंपाई सोरेन दसवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही शिबू सोरेन के अलग झारखण्ड राज्य आंदोलन से जुड़ गए थे और तब से उनका शिबू सोरेन और जेएमएम से गहरा नाता रहा है. चंपाई सोरेन कई बार खुले मंच से शिबू सोरेन के प्रति अपने सम्मान को जाहिर कर चुके हैं. जानकारों के अनुसार शिबू सोरेन भी चंपाई सोरेन को काफी मानते हैं. लेकिन, सियासत ऐसी चीज है कि जहां राजनीतिक नफा-नुकसान को देखते हुए कई बार समीकरण बदल जाते हैं. झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन बिहार से अलग झारखंड राज्य आंदोलन से जुड़े नेता रहे हैं. चंपाई सोरेन ने 90 के दशक में झारखंड राज्य आंदोलन में कोल्हान टाइगर के रूप में अपनी अलग पहचान बना ली थी. उस वक्त कोल्हान क्षेत्र में निर्मल महतो, शैलेंद्र महतो और बागुन सुम्बरुई जैसे सक्रिय आंदोलनकारी नेताओं के बीच अपनी पहचान स्थापित की थी. चंपाई करीब पांच दशकों तक जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के खास रहें. चंपाई सोरेन जेएमएम के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 1991 में पहली बार बिहार विधान सभा उपचुनाव में सरायकेला से निर्दलीय विधायक चुने गए थें. चंपाई सोरेन के नाम कई रिकॉर्ड चंपाई सोरेन 1991 से अबतक सरायकेला विधानसभा सीट से लगातार 7 बार चुनाव लड़ें. साल 2000 का विधान सभा चुनाव छोड़कर सभी चुनाव जीतें. वर्ष 2000 के चुनाव में बीजेपी के अनंत राम टुडू ने हराया था. चंपाई सोरेन 2010 में बीजेपी-जेएमएम गठबंधन की अर्जुन मुंडा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनें. वहीं चंपाई सोरेन को 2013 में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार में उद्योग, परिवहन और आदिवासी कल्याण मंत्री बनाया गया था. वहीं 2019 में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार में 28 जनवरी 2020 को चंपाई सोरेन फिर मंत्री बनाए गए. बीजेपी उम्मदीवार को भी हराया था चंपाई सोरेन 1995 के विधान सभा चुनाव में जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ कर बीजेपी के उम्मीदवार पंचु टुडू को हराकर दूसरी बार बिहार विधान सभा पहुंचें. 2000 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनंत राम टुडू से हार गए. लेकिन, 2005 में झारखंड विधान सभा चुनाव में चंपाई सोरेन ने बीजेपी के लक्ष्मण टुडू से 882 वोटों के करीबी अंतर से जीतें. 2009 विधान सभा चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण टुडू को फिर हराया. 2014 और 2019 में झारखंड विधान सभा चुनाव में बीजेपी के गणेश महाली को हराया. 2 फरवरी से 3 जुलाई 2024 तक रहें CM बता दें, चंपाई सोरेन 2 फरवरी 2024 से 3 जुलाई 2024 तक झारखण्ड के मुख्यमंत्री रहें. 1991 में चंपाई सोरेन का पहला चुनाव काफी दिलचस्प रहा. दरअसल,उस चुनाव में चंपाई सोरेन और जेएमएम सांसद कृष्णा मार्डी की पत्नी मोती मार्डी दोनों को जेएमएम का सिंबल मिल गया. दोनों का सिंबल रद्द हो गया तो चंपाई निर्दलीय मैदान में उतर गए और मोती मार्डी को चुनाव हाराकर विधायक भी बन गए. Tags: Champai soren, Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news, Shibu sorenFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed