हर साल 5 लाख सड़क हादसे 18 लाख मौतें अब सड़क सुरक्षा पर सरकार का बड़ा मंथन
हर साल 5 लाख सड़क हादसे 18 लाख मौतें अब सड़क सुरक्षा पर सरकार का बड़ा मंथन
Nitin Gadkari News: देश में बढ़ते सड़क हादसों और लगातार हो रही मौतों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है. इसी कड़ी में 23 दिसंबर को सड़क सुरक्षा पर एक अहम हाई-लेवल बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारी, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ और तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में खराब सड़कें, अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, ओवरस्पीडिंग और हादसे के बाद इलाज में देरी जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.