Good News: रेलवे ने छठ पर्व के कारण कोटा-दानापुर-कोटा ट्रेन के 2 फेरे बढ़ाए देखें कब-कब चलेगी

Kota News: पश्चिम मध्य रेलवे ने त्योहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया था. स्पेशल ट्रेन के कई हाल्ट स्टेशन होने से काफी यात्रियों को सुविधा रहेगी.

Good News: रेलवे ने छठ पर्व के कारण कोटा-दानापुर-कोटा ट्रेन के 2 फेरे बढ़ाए देखें कब-कब चलेगी
हाइलाइट्सट्रेनों के बारे में रेल मदद नंबर 139 या ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करके यात्रा करेंदानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए 01 नवम्बर एवं 06 नवम्बर को चलेगी कोटा. दीपोत्सव पर्व (Diwali Festival) के बाद अब छठ पूजा के कारण अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग (Waiting in trains) के चलते अपने गंतव्य पर जाने वाले यात्री चिंतित है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन (Special train) की ट्रिप को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. इससे दिवाली के बाद अधिकतर ट्रेनों में चल रही नो-रूम की स्थिति से इस समय यात्रा करने वाले लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी. इस गाड़ी में दो एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच होंगे. रेलवे प्रशासन के मुताबिक पूर्व में यह स्पेशल ट्रेन कोटा से 21 एवं 26 अक्टूबर और दानापुर से 22 एवं 27 अक्टूबर तक चलाई जा रही थी. अब इसके दो-दो ट्रिप को बढ़ा दिया गया है. यह गाड़ी कोटा से प्रारम्भ होकर सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी एवं भरतपुर स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को कोटा स्टेशन से शाम 6:40 बजे प्रस्थान कर सवाईमाधोपुर शाम 8:03 बजे, गंगापुरसिटी रात 8:50 बजे, हिण्डौनसिटी रात 9:26 बजे, भरतपुर रात 11:08 बजे आगमन होकर दूसरे दिन रात 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. PF अकाउंट पर मिलती हैं एक नहीं अनेक सुविधाएं, पेंशन-ग्रेच्युटी के साथ 7 लाख का फायदा दानापुर से कोटा ट्रेन के कई हाल्ट स्टेशन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए 01 नवम्बर एवं 06 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से रात 9:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह अगले दिन भरतपुर रात 9:20 बजे, हिण्डौनसिटी रात 10:14 बजे, गंगापुरसिटी रात 10:52 बजे, सवाईमाधोपुर रात 11:43 बजे और तीसरे दिन मध्यरात्रि को 2:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुरखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी. पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें यात्री वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दीपावली एवं छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kota News Update, Railway News, Rajasthan news in hindi, Special Train, Western RailwayFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 12:49 IST