बिहार टीचर ट्रांसफर के लिए कौन कर सकते हैं अप्लाई क्या है पूरी प्रक्रिया
बिहार टीचर ट्रांसफर के लिए कौन कर सकते हैं अप्लाई क्या है पूरी प्रक्रिया
Bihar Teacher Transfer:बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर से से शुरू हो गई है जो 15 दिसंबर तक चलेगी. आवेदन करते समय शिक्षकों को 10 विकल्प चुनने का मौका मिलेगा, जिसमें से कम से कम तीन विकल्प चुनना अनिवार्य होगा. इसके लिए ई शिक्षा कोष पर लॉग इन करना होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया आगे दी गई है.
हाइलाइट्स बिहार के टीचर ट्रांसफर के लिए 15 दिसंबर कर सकते हैं आवेदन. ट्रांसफर नीति के तहत स्पेशल केस में ही मिलेगी मनचाही पोस्टिंग. पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद दूसरी बार लिया जा रहा आवेदन.
पटना. बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए दूसरी बार आवेदन मंगवाए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया आज यानी 1 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 15 दिसंबर तक चलेगी. एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में मंगवाए जा रहे हैं और इच्छुक शिक्षकों को ई शिक्षा कोष ऐप पर अप्लाई करना होगा. हालांकि, यह आवेदन सभी के लिए अनिवार्य नहीं है और ऐसे शिक्षक जो अपना तबादला चाहते हैं, केवल वही आवेदन कर सकेंगे. विशेष बात यह कि ट्रांसफर की सुविधा सभी शिक्षकों को उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन ऐसे शिक्षक जो किसी विशेष समस्या के कारण अपना ट्रांसफर चाहते हैं, सरकार उनको यह मौका दे रही है.
सरकार की नई ट्रांसफर नीति में जो बातें मुख्य तौर पर निकाल कर आई हैं, इसके तहत कैंसर, किडनी, लिवर समस्या, हृदय रोग और दिव्यांगता से पीड़ित शिक्षकों को इच्छानुसार तबादला मिलेगा. वहीं, अन्य शिक्षक जो ट्रांसफर के चाहते हैं उनके लिए यह प्रक्रिया अभी फिलहाल स्थगित है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि वर्तमान में शिक्षकों की सामान्य ट्रांसफर पोस्टिंग को साक्षमता परीक्षा के सभी चरणों के पूरा होने तक रोका गया है. लेकिन, वैसे शिक्षक जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, उनको प्राथमिकता देते हुए ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की गई है.
शिक्षा मंत्री की यह बात समझनी जरूरी
वहीं, शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि भविष्य में सामान्य ट्रांसफर की जो प्रक्रिया है, उसको और अधिक सरल एवं उदार किया जाएगा. इससे शिक्षकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार और सुविधा के अनुसार पोस्टिंग दी जा सकेगी. आप इसको सरल भाषा में ऐसे समझिए कि रकार ने वैसे शिक्षकों के लिए ट्रांसफर और पोस्टिंग का विकल्प दिया है जो कोई पारिवारिक या निजी समस्या से परेशान हैं और वह स्थानांतरण चाहते हैं तो ऐसे शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन दे सकते हैं.
ये शिक्षक कर सकते हैं ट्रांसफर के लिए आवेदन
इसको और अधिक स्पष्ट तौर पर समझें तो कोई शिक्षक अगर लंबे समय से अपने परिवार से दूर है और उनका स्वास्थ्य खराब है. उनका गांव घर किसी दूसरे जिले अनुमंडल में है, माता-पिता बच्चे या कोई अन्य सदस्य बीमार रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में शिक्षक अपने घर के पास किसी स्कूल में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी शिक्षक के पति या पत्नी भी सरकारी सेवा में हैं और वह किसी अन्य जिले में पोस्टेड हैं तो इस आधार पर भी स्थानांतरण किया जा सकता है.
ई शिक्षा कोष पर ऐसे करें लॉग इन, 10 में 3 ऑप्शन चुनें
वैसे शिक्षक जो तबादला चाहते हैं वह ई शिक्षा कोष पर लॉग इन करेंगे. इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑन स्पेशल ग्राउंड बटन पर क्लिक करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे. साक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगा. यहां वह अपना जेंडर यानी लिंग सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद साथ ड्रॉप डाउन मेनू में से किसी एक को क्लिक करना होगा. इच्छुक शिक्षक जो तबादला चाहते हैं, दिए गए 10 विकल्प में से तीन को सेलेक्ट करना अनिवार्य होगा. लिखित एप्लीकेशन की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी. इसके साथ ही शिक्षकों को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और उससे संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
Tags: Bihar education, Bihar News, Bihar TeacherFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 08:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed