लोकसभा में इस बार होंगे 2 क्रिकेटर दोनों वर्ल्ड चैंपियन दोनों 1 पार्टी से
लोकसभा में इस बार होंगे 2 क्रिकेटर दोनों वर्ल्ड चैंपियन दोनों 1 पार्टी से
Lok Sabha Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 क्रिकेटरों के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है. इन चुनावों में एक नहीं, दो-दो पूर्व क्रिकेटरों ने जीत दर्ज की है. दिलचस्प बात यह कि ये दोनों ही क्रिकेटर अपने-अपने समय में वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 क्रिकेटरों के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है. इन चुनावों में एक नहीं, दो-दो पूर्व क्रिकेटरों ने जीत दर्ज की है. दिलचस्प बात यह कि ये दोनों ही क्रिकेटर अपने-अपने समय में वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं और दोनों ही एक ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से चुनकर आए हैं. ये दोनों क्रिकेटर कोई और नहीं कीर्ति आजाद और यूसुफ पठान हैं.
कीर्ति आजाद, 1983 में कपिल देव की अगुआई में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट जीत ली है. कीर्ति आजाद ने भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप घोष को 1,37,981 वोट से हराया.
Lok Sabha Election Results: वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर बोला- मेरा भाई जीत गया, दिग्गज नेता को हरा दिया…
पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पांच बार के कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया. गुजरात के पठान ने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट 59,351 वोट से जीती. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. यूसुफ पठान पहली बार राजनीति में भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं, कीर्ति आजाद को राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है और वह पहले भी सांसद रह चुके हैं.
भाला फेंक में दो बार के पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया को राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के राहुल कस्वान ने भाजपा के देवेंद्र झाझरिया को 72,737 वोट से हराया.
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप टिर्की भी चुनाव हार गए हैं. बीजू जनता दल की ओर से उतरे दिलीप टिर्की को सुंदरगढ़ सीट पर हार का सामना करना पड़ा. उन्हें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने 1,36,737 वोट से हराया.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Yusuf pathanFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 20:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed