GTB अस्पताल में कांड! छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

द‍िल्‍ली के गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल के एनेस्‍थीस‍िया व‍िभाग के अस‍िस्‍टेंट प्रोफेसर को एमबीबीएस की छात्रा के यौन उत्‍पीडन मामले में गिरफ्तार किया गया है. द‍िल्‍ली पुलिस की ओर से भी इस गिरफ्तारी की पुष्‍ट‍ि की गई है. बताया जा रहा है क‍ि डॉक्‍टर ने मौख‍िक परीक्षा के दौरान छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.

GTB अस्पताल में कांड! छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में डॉक्टर गिरफ्तार