Z-टनल: मंच पर PM के लिए उमर के मुख से टपके शहद कांग्रेस हो जाओ सचेत वरना
Z-टनल: मंच पर PM के लिए उमर के मुख से टपके शहद कांग्रेस हो जाओ सचेत वरना
गगनगीर-सोनमर्ग जेड-टनल का पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया. इस मौके पर मौजूद घाटी के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफों के कसीदे गढ़े. उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों की जमकर तारीफ की. इसी मौके पर चौका मारते हुए उन्होंने पीएम मोदी से एक मांग कर दी. लेकिन इन सबसे अलग उमर के मुंह से निकले हरेक शब्द इधर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान तो चुभ रहे होंगे.