8 10 11 12 13 सितंबर को खूब बारिश IMD की चेतावनी जानें दिल्ली-NCR का हाल
India Weather News: देशभर में बाढ़ से बुरा हाल है. कई राज्यों में सितंबर की शुरुआत से जारी बारिश का दौर अभी भी जारी है. हालांकि, पहाड़ों और पूर्वी मैदानी भागों में अभी राहत है. मगर, गुजरात और राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली में अभी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
