नरेश बालियान के जेल जाने पर चिराग पासवान ने अरविंद केजरीवाल पर कह दी बड़ी बात

Chirag Paswan News:आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी का विरोध दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. लेकिन, उनके इस रुख को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निशाना साधा है. चिराग पासवान ने यह बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है.

नरेश बालियान के जेल जाने पर चिराग पासवान ने अरविंद केजरीवाल पर कह दी बड़ी बात
हाइलाइट्स आप विधायक नरेश बालियान के जेल जाने पर चिराग पासवान का अरविंद केजरीवाल पर निशाना. चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. पटना/धर्मेंद्र कुमार. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशश्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भागलपुर के सबौर हाई स्कूल मैदान में नव संकल्प सभा के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान के जेल जाने को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा अगर देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी कोई पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनके काल में जितना भ्रष्टाचार हुआ कभी नहीं हुआ और यही कारण है कि उनके नेता जेल गए और उनके सबसे बड़े नेता भी जेल गए. चिराग पासवान ने कहा, दिल्ली के जनता जान चुकी है क्या करना है. भारतीय जनता पार्टी के सरकार दिल्ली में आनी तय है, क्योंकि जनता वहां के सरकार के भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल के सवाल उठाने पर कि 252 करोड़ रुपए का दुरुपयोग करने के लिए मुख्यमंत्री जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि, उनका यह बोलने का अधिकार नहीं है, खुद भ्रष्टाचारी हैं. किनके समय में हुआ यह बताना होगा और राष्ट्रीय जनता दल को कम से कम भ्रष्टाचार और पैसे के दुरुपयोग पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के यह कहे जाने पर के संविधान खतरे में है, चिराग पासवान ने कहा कि कौन सा संविधान खतरे में है. जनता क्या चाह रही है, अगर संविधान खतरे में होता तो जनता एनडीए को दो-दो स्टेट में बड़ी जीत नहीं देती. सही में अगर संविधान खतरे में था तो 1975 में था. चिराग पासवान ने आनंद मोहन के  यह कहे जाने पर कि जिंदा कौन हम हैं और इसका बदला लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि छोड़िए किनकी बात करते हैं. एनडीए के सभी गठबंधन के लोगों ने स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने यह बता दिया कि कौन सही है कौन गलत है और कौन किसके साथ है. Tags: Arvind kejriwal, Bihar latest news, Chirag PaswanFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed