Rajasthan: जहरीले कीड़े बने किसानों की जान के दुश्मन फिर एक किसान को सुला दिया मौत की नींद

Panic of poisonous insects in Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले में जहरीले कीड़े किसानों के दुश्मन बन गए हैं. एक बार फिर एक जहरीले कीड़े ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया है. बूंदी के नैनवां जिले में जहरीले कीड़े के काटने से एक किसान (Farmer) की मौत हो गई है. बूंदी में पहले भी कई लोग जहरीले कीड़ों के शिकार हो चुके हैं.

Rajasthan: जहरीले कीड़े बने किसानों की जान के दुश्मन फिर एक किसान को सुला दिया मौत की नींद
हाइलाइट्सबूंदी जिले के नैनवां इलाके में हुई घटनाजहरीले कीड़े पहले भी कई लोगों मौत की नींद सुला चुके हैंबूंदी में बारिश में मौसम में बना रहता है जहरीले सांपों और कीड़ों का डर बूंदी. राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में एक बार फिर एक किसान जहरीले कीड़े (Poisonous insects) का शिकार हो गया. बूंदी जिले में नैनवां थाना इलाके में हुए इस हादसे के किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. यह जहरीला कीड़ा कौनसा था इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. बूंदी में इससे पहले भी सांप और अन्य जहरीले कीड़ों को काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. खासकर किसान (Farmers) इन कीड़ों के शिकार होते हैं. पुलिस के अनुसार इस बार घटना नैंनवा थाना इलाके के हीरापुर गांव में हुई. वहां किसान रामप्रसाद (55) पुत्र रामधन धाकड़ बुधवार को अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया. इससे किसान रामप्रसाद अचानक बेहोश होकर गिर गया. परिजन उसे लेकर सीधे स्थानीय अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने किसान को प्राथमिक इलाज देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पहले भी कई किसान जहरीले कीड़ों के शिकार हो चुके हैं उसके बाद परिजन किसान को लेकर उनियारा हॉस्पिटल पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने रामप्रसाद को चैकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि रामप्रसाद को किसी जहरीले कीड़े ने ही काटा था. इस तरह के जहरीले कीड़े पहले भी कई किसानों की जान ले चुके हैं. बूंदी में सर्पदंश की भी काफी घटनाएं होती हैं उल्लेखनीय है कि बूंदी राजस्थान का एक बेहद छोटा सा जिला है. लेकिन इस जिले में जंगलों की संख्या काफी है. इसके चलते बारिश के मौसम में यहां सांप समेत अन्य कई जहरीले जीव बिलों से बाहर आ जाते हैं. इनका सबसे ज्यादा खतरा खेतों में काम करने वाले किसानों का रहता है. इस जिले में सर्पदंश की भी घटनाएं काफी होती हैं. पिछले दिनों यहां जहरीले सांप के काटने से जहां मां-बेटे की मौत हो गई थी. वहीं उससे पहले सोते हुए दो भाई-बहनों को सांप ने काट लिया था जिससे उन दोनों की मौत हो गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Big accident, Bundi, Farmer Death, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 12:23 IST