Nainital : जानवरों को भाया नैनीताल जू का वातावरण और खानपान सामान्य उम्र से ज्यादा जी रहे जिंदगी!

Nainital Zoo News: नैनीताल जू में मौजूद कई जानवर की उम्र उनकी सामान्य उम्र से थोड़ी ज्यादा है. इनमें बाघ, तेंदुआ और भालू शामिल हैं. वहीं, जीबी पंत हाई एल्टीट्यूड जू के रेंजर अजय रावत ने कहा कि इन जानवरों को जंगलों में अपने खाने और रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जू में इनको समय पर खाना दिया जाता है. इस वजह से यह अधिक उम्र तक जी रहे हैं.

Nainital : जानवरों को भाया नैनीताल जू का वातावरण और खानपान सामान्य उम्र से ज्यादा जी रहे जिंदगी!
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल का गोविंद बल्लभ पंत हाई एल्टीट्यूड जू (Nainital Zoo) सरोवर नगरी के मुख्य आकर्षण केंद्रों में से एक है. इस चिड़ियाघर में अलग-अलग प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. यहां मौजूद कुछ जानवरों की खास बात यह है कि ये जंगली जानवर अपनी निर्धारित उम्र से भी ज्यादा जी रहे हैं. इसकी वजह नैनीताल का वातावरण और खानपान है. नैनीताल के इस ऊंचाई वाले क्षेत्र में कई जानवर हैं, जिनमें से जू के कुछ जानवर की उम्र उनकी सामान्य उम्र से थोड़ी ज्यादा है. इनमें बाघ, तेंदुआ और भालू शामिल हैं. बाघ की बात करें तो यह 10 से 14 साल की उम्र तक जी सकते हैं. वहीं, तेंदुए की उम्र भी 12 साल से लेकर 16 साल तक के बीच में ही होती है. इसके अलावा हिमालयन ब्लैक बियर जंगलों में अधिकतम 30 साल तक जी सकते हैं. हालांकि यह देखा गया है कि चिड़ियाघर में आने के बाद से इन जानवरों के जीवनकाल में कुछ साल और बढ़ जाते हैं. नैनीताल के तल्लीताल में स्थित जीबी पंत हाई एल्टीट्यूड जू के रेंजर अजय रावत बताते हैं कि चिड़ियाघर में एक मादा बाघ है रानी, जिसकी उम्र वर्तमान में 15 साल है. इसके अलावा बीते महीने गुजरात भेजे गए गए दो बाघों में से एक बाघ बेताल की उम्र 17 साल है. नैनीताल चिड़ियाघर में 4 हिमालयन भालू मौजूद हैं. इनमें से दो मादा भालू हैं और इनकी उम्र 37 साल के करीब है. वहीं, एक तेंदुआ भी है, जो अभी 17 साल से भी ज्यादा उम्र का है. चिड़ियाघर जानवरों के लिए बेहतर जगह अजय रावत के मुताबिक,चिड़ियाघर में वन्य जीवों का सरवाइवल रेट 80 से 90 फीसदी होता है. जबकि जंगल में सरवाइवल रेट 35 से 40 फीसदी ही होता है, क्योंकि जीवन के शुरुआती और अंतिम दौर में वन्य जीवों को जंगल में खतरे का सामना करना पड़ता है. उनके मुताबिक, चिडियाघर में उनको अनुकूल माहौल में रखा जाता है. इलाज के साथ उनको मौसम के हिसाब से नियमित डाइट दी जाती है. वन्य जीव चिडियाघर में तनाव मुक्त रहते हैं. अजय रावत ने बताया कि इन जानवरों को जंगलों में अपने खाने और रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन जू में इनको समय पर खाना दिया जाता है. इसके साथ ही पानी और इनके स्वास्थ्य की जांच भी समय-समय पर होती है, जिससे इन्हें चिड़ियाघर में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. इसलिए यह जानवर अपने जीवनकाल से ज्यादा उम्र तक जी रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 13:18 IST