2 साल में 1800 MLA: BJP ने सेट किया लक्ष्‍य क्‍या है कांग्रेस का कीर्तिमान

Political News: बीजेपी बिहार जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को तेजी से मजबूत कर रही है. पार्टी का दावा है कि उसके पास देशभर में 1,654 विधायक हो चुके हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. अमित मालवीय के मुताबिक, अगले दो वर्षों में लक्ष्य 1,800 एमएलए का है. कांग्रेस ने अपना कीर्तिमान साल 1985 में बनाया था.

2 साल में 1800 MLA: BJP ने सेट किया लक्ष्‍य क्‍या है कांग्रेस का कीर्तिमान